उत्तर प्रदेशखेरी

मिशन जय भीम निशुल्क कोचिंग सेंटर का हुआ शुआरम्भ

खुला निशुल्क कोचिंग सेंटर

मिशन जय भीम नि:शुल्क कोचिंग सेंटर का हुआ शुभारंभ।

सुशील कनौजिया ने क्षेत्र में दूसरी नि:शुल्क कोचिंग सेंटर का करा शुभारंभ।

मोहम्मदी खीरी। जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील मोहम्मदी के अंतर्गत ग्राम बरैचा में मिशन जय भीम सामाजिक संगठन के द्वारा कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया जिसमें मिशन जय भीम जनपद लखीमपुर खीरी के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार कनौजिया मिशन जय भीम कोचिंग सेंटर का फीता काटकर कोचिंग सेंटर को आरंभ कराया उन्होंने बताया की मिशन जय भीम की प्राथमिकता शिक्षा की ओर है आज दूसरी कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया है धीरे-धीरे क्षेत्र में ग्रामीण स्तर पर निशुल्क कोचिंग सेंटर मिशन जय भीम सामाजिक संगठन के द्वारा निशुल्क खोले जाएंगे जहां पर बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी और सप्ताह में एक दिन भारतीय संविधान को भी पढ़वाया जाएगा उन्होंने बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र पाल गौतम जी लगातार मिशन जय भीम को देश में प्रदेश में मजबूत कर रहे हैं उन्हीं के निर्देश अनुसार मिशन जय भीम जनपद लखीमपुर खीरी में सामाजिक मुद्दों एवं अत्याचार उत्पीड़न के खिलाफ व अपनी विरासत को बचाने को लेकर लगातार मैदान में अपनी आवाज को शासन व प्रशासन तक पहुंच रहा है मिशन जय भीम लगातार जनपद लखीमपुर खीरी में कार्य कर रहा है चाहे वह अंबेडकर पार्क सौंदरीकरण का हो या अंबेडकर पार्क से अवैध कब्जा हटवाने का हो या समाज पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने का हो सभी सामाजिक मुद्दों पर लगातार अपने समाज की आवाज को शासन प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य रहा है जिला अध्यक्ष सुशील कुमार कनौजिया कहां की मैं अपने समाज व कार्यकर्ताओं की समस्या को अपनी समस्या समझता हूं जिसमें उपस्थित रहे भूपेंद्र गौतम रोहित गौतम सुमित कनौजिया रजनीश कनौजिया सन्दीप राज अध्यापक पंकज शर्मा अध्यापक सचिन कुमार अध्यापक विजेंद्र कुमार आदि जिला कमेटी व विधानसभा कमेटी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खीरी संवाददाता- महेंद्र मौर्य वन्दे भारत live tv news 

 

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!