गढ़वाझारखंड

नीति आयोग द्वारा जल निकाईयो के जीर्णोद्धार कार्य को देखने आये डायरेक्टर जेनरल नेशनल सोलर एनर्जी फेडरेशन ऑफ़ इंडिया एवं पूर्व UPSC चेयरमेन

आज नीति आयोग द्वारा गढ़वा ज़िला में चलायें जा रहे जल निकायों के जीर्णोद्धार कार्य का जायजा लेने दिल्ली से डायरेक्टर जेनरल नेशनल सोलर एनर्जी फेडरेशन ऑफ़ इंडिया-सह-पूर्व UPSC चेयरमेन श्री दीपक गुप्ता, CAF-इंडिया की CEO निवेदिता नारायण तथा ATE-Chandra Foundation से अक्षय चौहान गढ़वा पहुंचे। गढ़वा आगमन पर उपायुक्त शेखर जमुआर ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। जिसके पश्चात सभी जल निकायों के जीर्णोद्धार कार्य को देखने गढ़वा प्रखंड के परिहारा पंचायत के बसारत बांध तथा महुलिया पंचायत के खूखूनू बाँध पहुंचे, इस दौरान उपायुक्त, ज़िला कृषि पदाधिकारी, ज़िला योजना पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी गढ़वा और PPIA- फेलो मौजूद थे।परिहारा पंचायत तथा महुलिया पंचायत में कार्य देखने आये टीम का स्वागत मुखिया, पानी पंचायत के सदस्य तथा स्वयं सहायता समूह के द्वारा किया गया। बसारत बांध के जीर्णोद्धार कार्य से लाभान्वित हो रहे लोगो ने कार्य की प्रशंसा की साथ ही बताया कि इस कार्य से निकासी हो रहे गाद को वो सभी अपने अपने खेतों में इस्तेमाल कर रहे है। जिससे उनके फसल के पैदावार में बढ़ौतरी हो रही है। उन्होंने बताया कि वर्षा से पहेले जब यह कार्य किया गया था उसका असर अब तक वहाँ मौजूद है, जिस पर सब मिल कर मत्स्यपालन का कार्य भी कर रहे है। महुलिया पंचायत के खूखूनू बाँध का कार्य के बारे में भी लोगो ने बहुत प्रशंसा की। लाभान्वित हो रहे लोगो ने भी बताया कि यह मिट्टी (गाद) फ़सलो के लिए बहुत उपयोगी है। लोगो द्वारा और भी जल निकायो की माँग की जा रही है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!