
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी।मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला सागर द्वारा नवांकुर योजना के अंतर्गत चयनित जिले की स्वयंसेवी संस्थाओं की क्षमतावृद्धि हेतु दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ कृषि विज्ञान केन्द्र सागर के वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ के.यस यादव, पी.यस.बडोले, उप संचालक उद्यान विभाग, राजेश केशरी सेवानिवृत उद्यान विस्तार अधिकारी ग्रामीण विकास विभाग एवं जगत नारायण शर्मा प्रतिनिधि हार्टफुलनेस के आतिथ्य में किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के बीच आकर मुझे सुखद अनुभूति हो रही है। आप सभी के द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के कार्य, पर्यावरण संरक्षण नशा मुक्ति आदि के कार्यों की जानकारी प्राप्त होती रहती है। प्रत्यक्ष रूप से आपके बीच जाकर के आप सभी से मिलने का मुझेअवसर जन अभियान परिषद के माध्यम से मिला।आप सभी संस्थाएं जैविक खेती, नर्सरी विषय को लेकर के काम करें ऐसा मेरा आप सभी से आग्रह है। आपके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों में जहां कहीं भी मेरी आवश्यकता हो आप मुझे बता सकते है। समस्या के समाधान के लिए में हमेशा प्रयास करूंगा।प्रशिक्षण के अगले क्रम में उप संचालक उद्यान विभाग पी यस बड़ोले द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी विस्तार से बताई गई आदर्श ग्राम की संकल्पना के संबंध में राजेश केशरी विस्तार अधिकारी द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों से पावरप्वाइंट प्रशिक्षण के माध्यम से चर्चा की गई. नवापुर संस्थाओं को अपने-अपने सेक्टर में एक ग्राम का चयन आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने हेतु करना है, जिसमें नर्सरी की स्थापना, वाचनालय संस्कार केंद्र एवं पर्यावरण एवं जल संरक्षण, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य, नशा मुक्त ग्राम विवाद मुक्त ग्राम आदि विषयों पर पहल करने हेतु करना है. चयनित आदर्श ग्राम में प्रस्फुटन समिति के सहयोग से सामूहिक सहभागिता के आधार पर विषयों का चयन करते हुए कार्य करने से आदर्श ग्राम की संकल्पना को पूरा किया जा सकता है। प्रशिक्षण के अगले क्रम में डॉ आशीष द्विवेदी संचालक इंक मीडिया द्वारा व्यक्तित्व विकास, व्यक्तित्व के विकास के लिए आवश्यक गुण, आदि के संबंध में चर्चा करते हुए अपना प्रशिक्षण दिया। अतिथियों का विषय परिचय के के मिश्रा एवं स्वागत ब्लॉक समन्वयक जय सिंह ठाकुर एवं जीवन तिवारी द्वारा किया गया प्रेरणा गीत गौरव राजपूत विवेकानंद केंद्र द्वारा कराया गया। कार्यक्रम के शुरूआत में विश्व ध्यान दिवस के उपलक्ष्य में हार्ट फुल द्वारा ध्यान कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया अंतिम सत्र में नवांकुर संस्थाओं के द्वारा किए जा रहे कार्यों बेहतर निष्पादन की उपायों पर चर्चा हेतु समूह कार्य किया गया। समूह कार्य के माध्यम से अलग-अलग समूहों में प्रतिभागियों द्वारा आपसी चर्चा के आधार पर बेहतर उपाय के संबंध में अपनी जानकारी तैयार की गई। समूह द्वारा तैयार की गई जानकारी का प्रस्तुतीकरण भी बारी-बारी से किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में सागर जिले के सभी विकासखंडो से चयनित स्वयं सेवी संस्थाएं भाग ले रही हैं।