A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़धमतारी

वन विभाग के उड़नदस्ता की बड़ी कार्यवाही ईमारती लकड़ियों को किया जप्त

धमतरी – नगरी संयुक्त उपमंडलाधिकारी बिरगुड़ी के मार्गदर्शन में वन विभाग के उड़नदस्ता टीम की बहुत बड़ी कार्यवाही सामने आई है जो सिहावा क्षेत्र के भीतररस पंचायत के गढ़ियापारा में छापा मार करवाई कर बहुत सारे ईमारती लड़कियों का अवैध जखीरा जप्त किया जिसमें विभिन्न प्रजाति के लकड़ी सागोन, बीजा, साल सहित बड़ी मात्रा 86 चिरान विभिन्न प्रजातियों के इमारती लकड़ी मिला उड़ान दस्ता धमतरी की टीम एवं सामान्य वन मंडल बिरगुड़ी के सयुंक्त टीम के द्वारा बड़ी कार्यवाही इमारती लकड़ी जप्त कर साथ ही मशीन एवं अन्य सामग्री जप्त किया गया

नगरी सिहावा के ग्राम पंचायत भीतररास के गढ़ियापारा गांव मे वन विभाग की उड़न दस्त टीम एवं सामान्य वन मंडल बिरगुड़ी द्वारा छापा मार कार्यवाही कर बड़ी मात्रा में मिली इमारती लकड़ी जब्त की गई।धमतरी उड़न दस्ता की टीम वन विभाग के कर्मचारी धमतरी सामान्य वन मंडल बिरगुडी रेंज की परिपालन में भीतररास ग्राम पंचायत गढ़ियापारा गांव में चंद्रभान देव पिता राधेश्याम देव के घर छापामार की कार्यवाही की गई जिसमें विभिन्न प्रजाति लकड़ी सागोन, बीजा,साल की बड़ी मात्रा में इमारती लकड़ी एवं लकड़ी काटने की कई औजार बरामद किए गए। बताया जाता है कि उस व्यक्ति के द्वारा कई सालों से जंगल से इमारती लकड़ी से लाकर क्षेत्र में सप्लाई करता था । मुखबिर की सुचना पर इस की कार्रवाई में बड़ी कामयाबी मिली है ।आरोपी चंद्रभान देव पिता राधेलाल देव के विरुद्ध विभाग द्वारा पंचनामा कर वन अधिनियम के तहत की कार्यवाही की जा रही है जिसमे बड़ा रेदा मशीन 1 नग गेलेडर मशीन 1 नग सिकजा हथोड़ी पटासी 6 नग बिढ़ना 7 गुनिया फवड़ी आरी 3 नग रेदा छोटा सिकजा 2 नग बसुला 1 नग डिरिलबिड चादा 1 आरीफ्रेम तितली पलिस चिमदा चेयन कटर मशीन 3 नग डिरिल मशीन 2 नग कटर मशीन 3 नग अन्य मशीन सामान बराद कर जप्त कर कार्यवाही किया गया आरोपी चंद्रहास देव पिता राधे लाल देव उम्र 40 गांव गीढ़िया पारा ने बताया कि मैं बढ़ाई मिस्त्री का काम करता हूं दूसरे के लोगो के द्वारा लकड़ी के फर्नीचर बनाने के लिए दिया गया था जिसको मैं रखा था उसने बताया।

जिसमें संयुक्त टीम उड़दस्त टीम धमतरी Scfo ज्ञानचंद्र कश्यप,cfo उमेश सिंग, bfo प्रियंका शर्मा सामान्य वनमडल बिरगुड़ी कर्मचारी अमित पटेल रोहित पटेल लोमश साहू राम कश्यप बली राम नेताम प्रशाद ठाकुर गढ़ियापारा भीतरराज सिहावा के गांव पर उड़न दस्त एवं वन विभाग बिरगुड़ी की टीम के द्वारा कार्यवाही कर बड़ी मात्रा में इमारती लकड़ी जप्त किया गया
उप वन क्षेत्रपाल ज्ञानचंद कश्यप ने बताया कि मुखबीर से कुछ दिनों पहले सूचना मिली थी जिसको लेकर संयुक्त वन मंडल टीम दलबल के साथ दिन शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे पहुंचे और घर मे आस पास छापेमारी कर कार्यवाही की गई जिसमे उसके घर मैं कई इमरती लकड़ी जप्त किया गया

साथ में लकड़ी काटने के लिए एक बड़ी मशीन लगाकर रखा था घर पर फर्नीचर बनाने में काम आते हैं वह औजारों को भी किया गया जप्त और सभी लड़कियों का पूरा मापदंड निकालकर आगे की कार्रवाई की जाएगी

वही कुछ लोगों का कहना है कि कई सालों से यह व्यक्ति फर्नीचर बनाने का काम कर रहा है जो जंगल से लकड़ी लाकर फर्नीचर बनाकर बेचता है मगर वन विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी किसी तीसरे व्यक्ति ने इसकी सूचना दी तब हुई कार्रवाई आखिर वन विभाग का जंगल बचाने में सफल नहीं है ऐसा लगता है उनके नाक के नीचे अवैध कटाई होती है और उनको भनक तक नहीं लगता और वन विभाग के अधिकारी कहते हैं कि हम 24 घंटा जंगल की रखवाली करते हैं सेटेलाइट से भी इसकी निगरानी की जाती है आखिर उसके बाद भी इतना मात्रा में लकड़ी पकड़े जाना वन विभाग के ऊपर भी उठना है सवाल अगर तीसरा व्यक्ति ने इनको सूचना नहीं दी जाती तो क्या यह पकड़ पाते इतनी बड़ी मात्रा में अवैध लकड़ी का जखीरा।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!