A2Z सभी खबर सभी जिले की

नर्सिंग ऑफिसर व महिला स्वास्थ कार्यकर्ता का विदाई समारोह संपन्न हुआ। स्थान डग जिला झालावाड़ राजस्थान रिपोर्टर मोहम्मद इस्लाम डग:- आज दिनाक 25/12/24 को phc कचनारा के नर्सिंग ऑफिसर श्री योगेन्द्र जी पाराशर की सेवा निवृति एवम् महिला स्वास्थ कार्यकर्ता संजू सिस्टर एवम् लाड़ कुवर सिस्टर का स्थान्तरण होने पर विदाई समारोह डग में रखा गया। जिसमे मुख्य अतिथि डॉ विकास जैन बीसीएमओं एवम् विशिष्ठ अतिथि डॉ राजकुमार रहे। डॉ राजकुमार जी ने पराशर जी एवम् दोनों सिस्टर के द्वारा किए गए कार्य की सराहना की गई । समारोह की पूर्ण व्यवस्था phc के पूर्व इंचार्ज डॉ प्रभाकर वैष्णव द्वारा की गई एवम् इस इस अवसर पर पीएचसी का पूर्व स्टाफ मौजूद रहा एवम सभी का पूर्ण योगदान रहा ,सभी ने नर्सिंग ऑफिसर एवम् दोनों महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक बधाई एवम् शुभकामनाएँ प्रेषित की एवम् अंत में सभी ने सामूहिक भोजन किया इस अवसर समस्त आशा एवं ब्लॉक डग के अधिकारी एवम् कर्मचारी उपस्थित रहे।

नर्सिंग ऑफिसर व महिला स्वास्थ कार्यकर्ता का विदाई समारोह संपन्न हुआ।

स्थान डग
जिला झालावाड़ राजस्थान
रिपोर्टर मोहम्मद इस्लाम

डग:- आज दिनाक 25/12/24 को phc कचनारा के नर्सिंग ऑफिसर श्री योगेन्द्र जी पाराशर की सेवा निवृति एवम् महिला स्वास्थ कार्यकर्ता संजू सिस्टर एवम् लाड़ कुवर सिस्टर का स्थान्तरण होने पर विदाई समारोह डग में रखा गया। जिसमे मुख्य अतिथि डॉ विकास जैन बीसीएमओं एवम् विशिष्ठ अतिथि डॉ राजकुमार रहे। डॉ राजकुमार जी ने पराशर जी एवम् दोनों सिस्टर के द्वारा किए गए कार्य की सराहना की गई । समारोह की पूर्ण व्यवस्था phc के पूर्व इंचार्ज डॉ प्रभाकर वैष्णव द्वारा की गई एवम् इस इस अवसर पर पीएचसी का पूर्व स्टाफ मौजूद रहा एवम सभी का पूर्ण योगदान रहा ,सभी ने नर्सिंग ऑफिसर एवम् दोनों महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक बधाई एवम् शुभकामनाएँ प्रेषित की एवम् अंत में सभी ने सामूहिक भोजन किया इस अवसर समस्त आशा एवं ब्लॉक डग के अधिकारी एवम् कर्मचारी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!