
– गन्नई सरपंच के द्वारा निशुल्क सार्वजनिक प्याऊ फीता काटकर किया गया शुभारंभ
जिला संवाददाता -दीपचंद्र साकेत
सिंगरौली/सरई- ग्राम पंचायत क्षेत्र गन्नई वासीयों समेंत इस गांव से होकर यात्रा कर रहे यात्रीगण व रास्ते से होकर गुजरने वाले सभी जनों के लिए नि:शुल्क प्याऊ की शुभारंभ किया गया ग्राम पंचायत भवन के पास मैं बना यात्री प्रतीक्षालय के पास गर्मी के मौसम को देखते हुए आने जाने वाले राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए गन्नई के सरपंच देवकी प्रजापति ने फीता काटकर पानी पिलाकर किया शुभारंभ, उक्त अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार प्रजापति, पंच दीपक कुमार, भाजपा युवा नेता त्रिवेणी बैस, बसंत लाल बैस समेत अन्य रहे उपस्थित