[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले की

लोकोपायलट की हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

थाना सिटी कोतवाली जिला सतना (म0प्र0)

 

लोकोपायलट की हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त कट्टा, बोलेरो वाहन, मृतक के मोबाईल फोन, परिचय पत्र एवं अन्य दस्तावेज बरामद

 

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशुतोष गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डा. शिवेष सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री महेन्द्र सिंह चौहान एवं थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक रावेन्द्र द्विवेदी के नेतृत्व में की गई कार्यवाही

 

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 21.12.2024 को वीरेन्द्र कुमार चौरसिया पिता स्व शंकरलाल चौरसिया उम्र 60 वर्ष निवासी किशोरगंज थाना गढी मलहरा जिला छतरपुर द्वारा यह सूचना दी गई कि उसका बेटा जीतेन्द्र चौरसिया जो कि राजेन्द्र नगर गली नंबर 10 सतना में किराए के मकान मे रहता था, अपने दोस्त धर्मेन्द्र चौरसिया निवासी गढी मलहरा के साथ घूमने का कहकर निकला था वापस नही आया उसके मोबाईल फोन भी बंद है। काफी तलाश किया किन्तु कोई पता नही चला, के गुमशुदा की सूचना पर थाना कोतवाली जिला सतना मे गुम इंसान क्रमांक 160/24 कामय कर जांच मे लिया गया। जांच के दौरान यह जानकारी लगी कि गुमशुदा का मोबाईल फोन दिनांक 21/22.12.2024 की रात रेल्वे स्टेशन कटनी मे चालू था, उक्त सूचना के आधार पर गुमशुदा जीतेन्द्र चौरसिया के परिजनों द्वारा थाना सिटी कोतवाली जिला कटनी मे भी गुम इंसान पंजीबद्ध कराया गया। सतना पुलिस एवं कटनी पुलिस द्वारा घटना गंभीर एवं संवेदनशील प्रतीत होने पर विभन्न टीमें गठित कर जांच विवेचना प्रारंभ की गई। जिसमे यह तथ्य आए कि धर्मेन्द्र चौरसिया जो कि गुमशुदा जीतेन्द्र का बचपन का मित्र था, रसिया किरगिसतान से एम.बी.बी.एस. की पढाई कर डिग्री कन्फर्मेशन के लिए एफ.एम.जी. इग्जाम दे रहा था। किसी दलाल के माध्यम से उसे यह विश्वास दिलाया गया कि 50-60 लाख मे डिग्री मिल जाएगी। तब उसने अपने साथी गुलाब सिंह यादव पिता कोमल सिंह यादव तथा पवन प्रजापित पिता रामदयाल प्रजापति उम्र 21 वर्ष व अपने चचेरे भाई नीरज चौरसिया के साथ मिलकर जीतेन्द्र चौरसिया का अपहरण कर बतौर फिरौती एक करोड रुपये मागने की योजना बनाई। योजना मुताविक 21.12.2024 को सतना आया, जीतेन्द्र को घूमने के लिए बुलाया, दोनो ने शराब पी फिर टहलने के लिए मामा-भांजा ढाबा गए, जीतेन्द्र को अत्यधिक शराब पिलाकर नींद वाली दवा अल्फाजोलम जबरन पिला दिया, जिससे वह अर्धमूर्छित हो गया। तभी नागौद तरफ निकले, तब गुलाव व पवन ने हांथ देकर वोलेरो क्रमांक MP40ZB7337 को रोका। चारों उसी मे बैठकर निकले तभी गुलाब व पवन अपने पास लिए हथियार जितेन्द्र व धर्मेन्द्र के कनपटी पर लगा दिया और बोले कि तुम लोग किडनैप हो गए हो, जैसा कहते हैं, वैसा करो और पवई पन्ना तरफ चल दिए। गुमशुदा जीतेन्द्र मूर्छित होकर बोलेरो पर ही लेटा था, तभी इन लोगो ने आपस मे बात की कि जितेन्द्र के घर वालों से एक करोड रुपये मंगाने मे समय लगेगा इसे दो-तीन दिन पवई के जंगल मे ही रखेगे, उक्त बातें करते सुनने पर जीतेन्द्र ने धर्मेन्द्र से बोला कि तुमने अच्छा नही किया, मेरे साथ धोखा किया है। वापस सतना जाने की जिद करने लगा। तब पवई के चांदसी घाट पर जितेन्द्र को उतारकर उसके सिर पर डाक्टर धर्मेन्द्र ने गोली मार दी। शव को पहाडी से नीचे फेंका किन्तु पेड मे शव व उसके कपडे फंस गए। शव फेंकने के बाद तीनों धर्मन्द्र, गुलाव व पवन कटनी आए। भ्रमित करने के लिए मृतक का फोन चालू कर उसके फोन से काल किया व काल अटेंड किया। फिर बोलेरो से ही जबलपुर चले गए। धर्मेन्द्र ने अपने दोनो साथी गुलाब व पवन को गढी मलहरा छतरपुर भेज दिया व स्वयं कटनी आ गया। पुलिस के साथ जीतेन्द्र को ढूढने का नाटक करता रहा। पुलिस द्वारा हिकमत अमली व शख्ती से पूछताछ करने पर पूरी घटना का खुलासा धर्मेन्द्र द्वारा किया गया। जिसकी निशान देही पर मृतक का शव पवई पन्ना की घाटी से बरामद किया गया। जिसके सिर पर गोली के निशान मिले। उसी से उसकी मृत्यु होना डाक्टर द्वारा बताया गया। विवेचना के दौरान आरोपियों से घटना मे प्रयुक्त कट्टा कारतूस बोलेरो गाडी गुमशुदा जीतेन्द्र के मोबाईल फोन आई कार्ड व अन्य शासकीय दस्तावेज बरामद किए गए। आरोपियों को गिरफ्तार कर मेडिकल उपरांत न्यायिक अभिरक्षा मे माननीय न्यायालय पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपी का नाम पता-

01-धर्मेन्द्र चौरसिया उर्फ डी.के. पिता अशोक कुमार चौरसिया उम्र 35 वर्ष निवासी 271 सुभाष वार्ड गढी मलहरा थाना गढी मलहरा जिला छतरपुर म.प्र.

02-गुलाब सिंह यादव पिता कोलम सिंह यादव उम्र 19 वर्ष निवासी गढी मलहरा थाना गढी मलहरा जिला छतरपुर म.प्र.

03-पवन प्रजापति पिता रामदयाल प्रजापति उम्र 21 वर्ष गढी मलहरा थाना गढी मलहरा जिला छतरपुर म.प्र.

जप्त मशरुका-

कट्टा, कारतूस, बोलेरो गाडी क्रमांक MP40ZB7337, मृतक जीतेन्द्र के मोबाईल फोन, आई कार्ड व अन्य शासकीय दस्तावेज

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!