[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले की

जिला प्रेस क्लब का चुनाव संपन्न, वीर धनंजय अध्यक्ष व महामंत्री बने मोहित द्विवेदी

जिला प्रेस क्लब का चुनाव संपन्न, वीर धनंजय अध्यक्ष व महामंत्री बने मोहित द्विवेदी

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

जिला प्रेस क्लब का चुनाव संपन्न, वीर धनंजय अध्यक्ष व महामंत्री बने मोहित द्विवेदी

हमीरपुर। जिला प्रेस क्लब हमीरपुर के वार्षिक चुनाव में निर्विरोध जिला अध्यक्ष चुने गए वीर धनंजय चौरसिया। वहीं कांटे की टक्कर में मोहित द्विवेदी महामंत्री बने।

शुक्रवार को जिला प्रेस क्लब हमीरपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी / संरक्षक श्री लक्ष्मी नारायण द्विवेदी जी ने गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी नियमानुसार 2025 के वार्षिक चुनाव के लिए इस वर्ष महामंत्री पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने आवेदन किया व उपाध्यक्ष पद के लिए पांच प्रत्याशियों ने आवेदन किया जिसमें महामंत्री का पद(1) एवं उपाध्यक्ष पद के (2) ही उम्मीदवार हो सकते थे जिसको लेकर चुनाव कराया गया चुनाव के लिए चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की गई जिसमें श्री देवी प्रसाद गुप्ता जी राष्ट्रीय अध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन , हरिमोहन चसौंरिया जी प्रधान संपादक व वरिष्ठ पत्रकार हर स्वरूप व्यास जी के दिशा निर्देशन पर जिला प्रेस क्लब हमीरपुर के पदाधिकारियों का चुनाव जिला प्रेस क्लब भवन (बेतवा नगर) कुछेछा में चुनाव का कार्यक्रम चुनाव का सफल आयोजन कराया गया, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध वीर धनंजय चौरसिया चुने गए, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद में आतिश कश्यप, कोषाध्यक्ष लवलेश यादव, संगठन मंत्री सत्यम सिंह, ऑडिटर प्रवीण दीक्षित, मंत्री- रामसिंह राजपूत- दिनेश कुमार एवं महामंत्री पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने आवेदन किया , उपाध्यक्ष के उपाध्यक्ष पद के लिए पांच आवेदन प्राप्त हुए जिसको लेकर चुनाव करने की स्थिति हो गई कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वैलेट पेपर का इस्तेमाल किया गया जिसमें महामंत्री पद के लिए चुनाव में बृजेश ओझा जी को 12 मत, मोहित द्विवेदी जी – 43 मत, विकास जी को -23 मत प्राप्त हुए जिसमें मोहित द्विवेदी महामंत्री पद पर विजयश्री प्राप्त की वहीं उपाध्यक्ष पद पर अभिषेक कश्यप – 55 मत, इंद्रप्रकाश बाजपेई -36 , भूपेन्द्र सिंह -31मत, हरिश्चंद्र राजपूत-09 मत, अभिषेक गुप्ता -10 मत प्राप्त हुए, जिसमें अभिषेक कश्यप व इंद्रप्रकाश बाजपेई उपाध्यक्ष पद पर विजयश्री प्राप्त किए।

इसके अलावा इसके अलावा संरक्षक लक्ष्मी नारायण द्विवेदी द्वारा कोर कमेटी के सदस्य उमाशंकर मिश्रा, विनोद त्रिपाठी, विकास पुरवार, विनय गुप्ता, नीरज द्विवेदी, अनुशासन समिति राम शरण दीक्षित, प्रधान संपादक दैनिक रुद्राक्ष हमीरपुर देवी प्रसाद गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशंस मौदहा हमीरपुर हरिमोहन चसौदिया, प्रधान संपादक गणेश सिंह गणेश शंकर विद्यार्थी, हर स्वरूप व्यास वरिष्ठ पत्रकार मुस्करा, राकेश निगम आदि मौजूद रहे।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!