
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। मकरोनिया नगर पालिका में करीब 18 वार्ड है विभिन्न वार्डों में विकास कार्य किया जा रहे हैं लेकिन वार्ड क्रमांक 9 विकास कार्य नहीं हो पा रहे। वार्ड क्रमांक 9 की सड़क देख तो गड्ढे के अलावा सब कुछ है। उपचुनाव होने के बाद वार्ड में एक भी विकास कार्य नहीं हो सका। पहले तो ऐसा था कि 9 नंबर वार्ड कांग्रेस का था लेकिन अब तो भाजपा के हवाले है। लेकिन उसके बाद भी विकास कार्य नहीं हो रहे। वार्ड में बच्चों को खेलने के लिए पार्क की व्यवस्था भी नहीं हो पाई। इसके अलावा साफ सफाई व्यवस्था ठप्प पड़ी हुई है। नेताओं के द्वारा लगातार द्वारा किए जाते हैं लेकिन विकास कार्य नहीं किये जा रहे। लेकिन ऐसा है कि वार्ड में शिविर तो लगा दिए जाते हैं पर उनका निराकरण कब और कैसे होगा।