नागपुर-: महाराष्ट्र के शिरडी मे आज भाजपा का महाविजय सम्मेलन चल रहा है। भजपा के इस सम्मेलन मे महाराष्ट्र भाजपा के नेतागण सहित केंद्रीय गृहमंत्री अमितशाह जी भी मौजूद रहे। भाजपा का यह सम्मेलन महाराष्ट्र मे होने वाले नगर निगम के चुनाव के नजर से मफखहत्वपूर्ण माना जा रहा है। आज के इस सम्मेलन मे राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस जी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस जी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष द्वारा लगातार लाडली बहिण योजना पर सवाल उठाए जा रहे है। मुख्यमंत्री जी ने इसको लेकर कह कि राज्य मे जरूरतमंदों के लिए जो भी योजनाऐं शुरू की गई हैं, सभी योजनाऐं जारी रहेंगी। कोई भी योजना बंद नही होगी। मुख्यमंत्री जी ने कहा की विधानसभा चुनाव के दौरान घोषणापत्र मे किए गए वादों को भी महायुति सरकार ईमानदारी के साथ पूरा करेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस जी ने विधानसभा चुनाव मे भाजपा को मिले जीत के लिए सभी का धन्यवाद भी किया।
2,502 Less than a minute