अंबेडकर नगर
माध्यमिक विद्यालयों में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 23 से 31 जनवरी के बीच में संपन्न कराई जाएंगी। इन परीक्षाओं को नकलविहीन व शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे।
इनकी देखरेख में परीक्षा कराई जाएगी। इसके लिए जिले को सेक्टर में विभाजित किया गया है। जिला स्तरीय अधिकारियों की तैनाती सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में होगी।
जिले में 376 विद्यालय हैं। इसमें 32 राजकीय व 60 एडेड स्कूल हैं। शैक्षिक सत्र-2025 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 71,368 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इसके लिए 113 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश सिंह ने बताया कि 23 जनवरी से पहले सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगा दी जाएगी। इसके अलावा शिक्षकों का ब्योरा तैयार किया जा रहा है, जिसके आधार पर कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
परीक्षा छात्र छात्राएं योग
हाईस्कूल 17,160 18,094 35,254
इंटरमीडिएट 16,727 19,387 36,114
केंद्र व्यवस्थापकों की होगी रिकाॅर्डिंग रखने की जिम्मेदारी
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि किसी विद्यार्थियों को दिक्कत होती है तो अभिभावक केंद्र के बारे में विभाग को सूचना दे सकें। इसके लिए केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग परिणाम आने तक सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी केंद्र व्यवस्थापकों की होगी। जिस कमरे में प्रश्नपत्र रखे जाएंगे, वहां पर तीन अलमारियां होंगी। एक में दसवीं, दूसरे में 12वीं और तीसरे में वे प्रश्नपत्र रखे जाएंगे, जो बंडल खुलने के बाद बचेंगे। इसके पहले बोर्ड परीक्षाओं के दौरान दो अलमारियों में प्रश्नपत्र रखे जाते थे।