अंबेडकर नगर
शहर कोतवाली इलाके में एक व्यक्ति को जबरन रजिस्ट्री कार्यालय ले जाकर बैनामा कराने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। यह प्रकरण सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
फिलहाल पुलिस इस मामले में अब तक शिकायतकर्ता के सामने न आने की बात कह रही है।
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोविंदपुर गनेशपुर निवासी शिवपूजन की ओर से एसपी को दिए गए प्रार्थनापत्र में बताया कि 0.6490 हेक्टअर का वह भूमिधर है। इसमें आधा हिस्सा उसके नाम है। शहरी क्षेत्र में होने के कारण इस जमीन की कीमत काफी अधिक है। आरोप है कि एक दबंग व आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति ने उसे सात जनवरी को षड्यंत्र करके बुलाया। फिर उसकी पिटाई कर जबरन गाड़ी में बैठाकर रजिस्ट्री दफ्तर ले गया। वहां कर्मचारियों की मिलीभगत से जबरन भूखंड का बैनामा करा लिया। आरोप है कि इसके एवज में कोई चेक या नकद भुगतान भी नहीं किया गया। बैनामा कराने के बाद उसे जान से मारने की धमकी देखते हुए छोड़ दिया गया। इस घटना में एक महिला के अलावा दो अन्य लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है। पीड़ित ने एसपी से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।
सीओ सिटी देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि मामला सोशल मीडिया के जरिये संज्ञान में आया है, लेकिन अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है। फिलहाल मामले की जांच कराई जा रही है। सही पाए जाने पर कार्रवाई होगी।
2,501 Less than a minute