जलालपुर (अंबेडकरनगर)। जैतपुर के एक गांव से शनिवार की सुबह इंटर की छात्रा घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। दोपहर बाद तक जब वह वापस नहीं लौटी तो उसकी मां व अन्य परिजनों ने तलाश शुरू की।
इस बीच छात्रा ने किसी अनजान नंबर से मां को फोन कर खुद के अपहरण की सूचना दी।
इसके बाद परिजन रोते-बिलखते थाने पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। इस दौरान छात्रा को ढूंढ निकाला। पूछताछ में छात्रा ने स्वीकार किया कि वह अपने किसी पुरुष मित्र के साथ घूमने के लिए गई हुई थी। घर लौटने में देर हो जाने पर उसने डांट से बचने के लिए अपहरण की झूठी सूचना दी थी। थाना प्रभारी वंदना अग्रहरि ने बताया कि सर्विलांस की मदद से छात्रा को खोजकर पूछताछ के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
2,501 Less than a minute