[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरमध्यप्रदेशसागर

समाधान एक दिवस के तहत सौंपे गए दायित्वों के निर्वाहन में उदासीनता पर मांगा जवाब

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

कलेक्टर संदीप जी आर ने समाधान एक दिवस के तहत अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों के निर्वाहन में उदासीनता बरते जाने पर नाराजगी जताई। कलेक्टर ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है, और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब नहीं सहन किया जाएगा। इसी परिप्रेक्षय में श्रीमती रमा खटीक परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास शाहगढ को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त करते हुए समाधान एक दिवस के आवेदनों का उसी दिन निराकरण हेतु निर्देशित करने के उपरांत भी दिनांक 20/11/2024 को 09 आवेदनों का निराकरण नहीं किया गया। उक्त समाधान एक दिवस के तहत आवेदनों को समय सीमा बाह्य होने पर निराकृत न होने की स्थिति में संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाव चाहा गया था जिसका जबाव समय सीमा में प्राप्त नही हुआ। अपने पदीय कर्तव्यो का निर्वहन में लापरवाही एवं कार्यालय के निर्देश/आदेश एवं सौंपे गये कार्य समय सीमा में नहीं करनें पर श्रीमती खटीक विरूद अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित हैं। इसी तरह मुख्य नगरपालिका अधिकारी बांदरी प्रभुशंकर खरे द्वारा तकनीकी समस्या के कारण पोर्टल से आवेदन का निराकरण नहीं होना लेख किया गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी बंडा वर्तमान में प्राचार्य जगथर हाई स्कुल बंडा अमित यादव द्वारा उत्तरदायित्व न होने के कारण आवेदन का निराकरण नहीं किया गया एवं बीना विकासखंड शिक्षा अधिकारी रचना प्रजापति द्वारा अवकाश में होने के कारण आवेदन का निराकरण नहीं होना बताया गया। उक्त जवाब अंतिम तौर पर मान्य नहीं है। कलेक्टर ने इनकों भविष्य में समाधान एक दिवस के तहत प्राप्त आवेदनों का निर्धारित दिवस में निराकरण कराने के लिए कहा। अतः भविष्य में पुनरावृत्ति होने पर समाधान एक दिवस के अंतर्गत इनके विरूध्द कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!