
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम शनिवार को बदल गया था और बारिश होनी शुरू हो गई थी। रविवार तक बर्फ़बारी से उत्तराखंड की पहाड़ियां ढकनी शुरू हो गयी हैं। देवभूमी में पहाड़ों ने खुद को बर्फ की सफ़ेद चादर से ढक लिया है।
Snowfall in Uttarakhand
उत्तराखंड के चारों धामों में लगातार बर्फ़बारी हो रही है। उत्तराखंड में चारधाम के साथ ही रुद्रप्रयाग में कालिशिला, चोपता तुंगनाथ, मदमहेश्वर घाटी के साथ ही चमोली जिले में हेमकुंड साहिब औली समेत हिमालय की चोटियों पर भी लगातार जोरदार बर्फबारी हो रही है। राज्य के पहाड़ी जिलों में भारी बर्फबारी के कारण कई स्थानों पर गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई है। जिससे वहां के निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
फिलहाल उत्तराखंड के 70 से अधिक गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। उत्तराखंड के पहाड़ की चोटियों पर दिनभर रुक-रुककर बर्फबारी का क्रम जारी रहा। राज्य के मैदानी इलाकों में भरी बारिश के साथ घना कोहरा लग रहा है। उत्तराखंड के नैनीताल , हरिद्वार तथा ऊधमसिंह नगर जनपदों में दोपहर से घना कोहरा छाने के आसार हैं। लोगों को कार्य करने में असुविधाएं हो रही हैं और बच्चों को स्कूल जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।