
राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने एक फोल्डिंग हेलमेट तैयार किया है। यह फोल्डिंग हेलमेट दो पहिया वाहन चालकों के लिए सुविधाजनक साबित होगा। यह अभिनव पहल अनुसंधान भौतिकी विभाग के एक वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ• संजय ढोबले और एमएससी के छात्रा अदिति देशमुख के द्वारा किया गया है। सार्वजनिक सुरक्षा के दृष्टिकोण से यातायात नियमों मे परिवर्तन किए गए हैं। इसमे दोपहिया वाहन चालने चलाने और साथ मे पीछे बैठने वालों दोनो को ही हेलमेट पहनना चाहिए। हेलमेट को साथ मे रखने मे कभी कभी परेशानी होती है। इस पर ध्यान देते हुए शोधकर्ताओं यह समाधान किया है। वाहन चलकों के हित के लिए किए गए इस अनुसंधान के लिए प्रभारी कुलगुरू डॉ• प्रशांत बोकारे, प्रभारी डॉ• राजेंद्र काकड़े कुलसचिव डॉ• राजू हिवसे विभागाध्यक्ष शिक्षकों आदि ने अभिनंदन किया है। डॉ• संजय ढोबले और अदिति देशमुख ने इस पर काम करते हुए एक फोल्डिंग हेलमेट डिजाइन किया है। इसमे यह भी ध्यान रखा गया है कि इसके सभी कार्य, क्षमता एक नियमित हेलमेट की तरह ही रहे। इसे नए तकनीक का उपयोग करते हुए बनाया गया है। इस फोल्डिंग हेलमेट के लिए अंतर्राष्ट्रीय पेटेंट भी प्राप्त हुआ है। फोल्डिंग हेलमेट बनाने का काम शुरू भी कर दिया गया है। इस हेलमेट को इस प्रकार से सामग्री का उपयोग कर बनाया जायेगा कि हेलमेट की मजबूती एक नियमित हेलमेट की तरह से हो जिससे सड़क दुर्घटना के समय पर शिर पर चोट लगने से बचा जा सकेगा।