A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेक्राइमछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीधमतारी

तंत्र-मंत्र से पैसों की बारीश करने का लालच देकर 52 लाख की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को कुरुद पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

श्रवण साहू,धमतरी. पैसों की बारिश करवाने का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को कुरुद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा छलपूर्वक अपने झांसे में लेकर घर में रूपये पैसों की बारिश कराने की लालच देकर प्रार्थी से फोन पे, गुगल पे के माध्यम से कुल 52,49,425 रूपये धोखाधड़ी किया गया था। जिसकी कुरूद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

परसवानी निवासी लेखराम चंद्राकर पिता निर्भय लाल चंद्राकर उम्र 62 वर्ष ने लिखित आवेदन पेश कर बताया था कि आरोपी मोहन बाबा, धरम पाल, रेखा राजपूत साकिनान मथुरा यूपी के द्वारा अक्टूबर 2021 से 04 अलग-अलग मोबाईल नंबर में प्रार्थी को फोन कर छलपूर्वक अपने झांसे में लेकर घर में रूपये पैसों की बारिश कराने की लालच देकर फोन पे, गुगल पे के माध्यम से कुल 52,49,425रूपये लिया था। रिपोर्ट पर थाना कुरूद में अपराध क्र 505/2024 धारा 318 (4) 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी को पुलिस ने हाथरस हरियाणा में किया गिरफ्तार :

थाना प्रभारी अरुण साहू ने बताया कि आरोपी के कॉल लोकेशन एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी सुनील कुमार उर्फ सोनू उर्फ अक्षय शर्मा पिता गिरीश कुमार शर्मा उम्र 25 वर्ष साकिन फरीदाबाद बल्लभगढ़ सेक्टर 03 थाना अम्बेडकर चौक जिला बल्लभगढ़ (हरियाणा) की पतासाजी कर हाथरस हरियाणा से हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर बताया कि अपने दो मोबाईल अलग अलग नंबर से दिनांक 18.10.2021 से दिनांक 23.09.2024 तक लगातार नंबरों से अपने दादा मोहन शर्मा उर्फ मोहन बाबा, मौसा धरमपाल तथा अपने पड़ोसी रेखा राजपूत के मोबाईल नंबर में उनके नाम से बात कर लेखराम पैसा डालने बोलता था, जिसके बारे में दादा मोहन शनों, मौसा धरमपाल, पडोसी रेखा राजपूत नही जानते है।

आरोपी रमी एप व ऑनलाइन गेम में हार गया पैसा :

लेखराम चंद्राकर को तंत्र मंत्र से पैसे का बारीश करने का लालच देकर लगातार अपने एसबीआई बैंक खाता तथा मोबाईल नंबर में गूगल पे व फोन पे के माध्यम से लगातार लेखराम चंद्राकर से करीब 52,49,525 रूपये लिया जिसमें से कुछ रकम को ऑनलाईन AVIATOR GAME एवं RUMMY LOOT एप्प में हार गया तथा कुछ को स्वयं के निजी व घरेलू कार्य में खर्चा कर दिया। आरोपी के द्वारा नोकिया कंपनी का कीपैड मोबाईल व सैमसंग गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा टच स्क्रीन मोबाईल को पेश किया।जिसको जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।उक्त कार्यवाही में थाना कुरुद पुलिस का विशेष योगदान रहा।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!