सिद्धार्थनगर बर्डपुर । कपिलवस्तु पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के
तहत कार्रवाई करते हुए रविवार को क्षेत्र के बिहरी गांव के
पास से 52 नशीली गोली के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर
लिया।उसकी पहचान उज्वल कुमार विकास पुत्र
बंकिमचन्द्र विशाल निवासी मड़ोलपड़ा कालीतला थाना गाईघाटा
जनपद 24 परगना पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है।