सिद्धार्थ नगर में आपसी विवाद में बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या
उप्र सिद्धार्थनगर जिले के चिल्हिया थाना क्षेत्र स्थित वार्ड नंबर 12 टोला आमा गांव में नशे में धुत दो भाइयों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। बड़े भाई ने छोटे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर बसालतपुर नहर पुलिया के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। बतादे कि आमा गांव निवासी जगलाल के पुत्र सर्वजीत (21) और जितेंद्र मंगलवार की रात नशे में धुत होकर घर पहुंचे और किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। दोनों में मारपीट शुरू हो गई।
इसी दौरान जितेंद्र ने धारदार हथियार से सर्वजीत पर हमला कर दिया जिससे सर्वजीत की मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना चिल्हिया पुलिस को दी। पुलिस तत्काल आमा गांव पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया। इस मामले में जितेंद्र के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक दुर्गा प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। “अजीत मिश्रा”