हाटा / सुकरौली बाजार , विकासखंड सुकरौली के ग्राम पंचायत शंखापार माफी में तहसील आपके द्वार अभियान के तहत गुरुवार को उपजिलाधिकारी हाटा योगेश्वर सिंह ने चौपाल लगा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया। चौपाल में पेंशन, पी एम किसान सम्मान निधि, खतौनी में अंश सुधार आदि समस्याओं को ग्रामीणों ने चौपाल के माध्यम से उपजिलाधिकारी के समक्ष रखा। पी एम किसान सम्मान निधि के आये कुल मामलों में 23 व पेंशन के सात मामलों का निस्तारण मौके पर ही कराया गया। शेष मामलों को शीघ्र निस्तारित करने के लिये संबंधित विभाग के अधि कारी को निर्देशित किया गया। उपजिलाधिकारी हाटा योगेश्वर सिंह ने बताया कि पेंशन के पात्रों का जिनका एनपीसीआई न होने से भुगतान नही आ रहा है उनका शीघ्र केवाईसी कराने के लिये बैंक के कर्मचारियों व सचिव को कहा गया है। किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराने पर ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। जिसके लिये किसान अपना फार्मर रजिस्ट्री लेखपाल से मिल कर कराएं। परसिया में पट्टे के आवंटन का मामला जिलाधिकारी कोर्ट में चल रहै। नायब तहसीलदार सुनील सिंह, राजस्व निरीक्षक अजय सिंह, श्याम सिंह, एपीओ संदीप पटेल, एडीओ पंचायत रामशीष गौतम, ग्राम प्रधान संजय पटेल व अन्य मौजूद रहे।
2,503 Less than a minute