प्राथमिक विद्यालय खुरहंड मे गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण पश्चात तीन साल के बच्चे अच्छू अवस्थी ने अमर शहीदों को अर्पित किया श्रद्धा सुमन
खुरहंड-26-जनवरी
एकता, लोकतंत्र और गणतंत्र की भावना के 76 साल पूरे होने का जश्न ध्वजारोहण पश्चात प्राथमिक विद्यालय खुरहंड मे प्रधानाध्यापिका अफसाना परवीन के सान्निध्य में मनाया गया।। देश को महान बनाने वाले मूल्यों का सम्मान करते हुए बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम करने का भरपूर अवसर दिया गया।ग्राम पंचायत अध्यक्ष खुरहंड संगीता देवी और प्रधान प्रति निधि सोनू सिंह ने बच्चों को संबोधन पश्चात मिष्ठान वितरण कराया।
कार्यक्रम के दौरान जमालपुर निवासी तीन साल के अक्षयम् अवस्थी ( अच्छू ) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और जयहिन्द जय भारत कहते हुए सभी अमर शहीदों को नमन किया।मयंक शर्मा प्र.अ.ने एक सच्चे राष्ट्र भक्त की तरह व्यवहार कर रहे इस बच्चे के कार्य को वास्तव में अद्भुत बताया।वहीं रूचि पुरवार सहायक अध्यापक ने बच्चे की पहल को अन्य बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत कहा।जयकिशोर यादव स.अ.ने कहा कि बच्चे का कार्य सम्मानजनक और प्रेरणादायक है।अध्यक्ष ग्राम पंचायत खुरहंड ने भी बच्चे की खूब तारीफ करते हुए बच्चे की पीठ थपथपाई।शीला तिवारी. संगीता देवी आँगनवाड़ी व सफाईकर्मी केशव आदि के साथ साथ अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नत्थू प्रसाद और तमाम ग्रामवासियों ने कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।मयंक शर्मा जी ने बच्चे से माँ का नाम पूँछा बच्चे ने रौब के साथ माँ का नाम मोना द्विवेदी बताया ।