विदिशा – गंजबासोदा मे अखिल विश्व गायत्री परिवार की जिला गोष्टी गंजबासौदा स्थित गायत्री विद्यापीठ में संपन्न हुई बैठक में 26 फरवरी से प्रारंभ हो रही ज्योति कलश यात्रा एवं 12 फरवरी से 16 फरवरी तक आयोजित कार्यकर्ता प्रशिक्षण की व्यवस्था पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल विश्व गति परिवार के जिला समन्वयक मुकेश जी तिवारी, सह समन्वयक द्वय श्रीराम जी कटियार श्री राजाराम जी पवार, उपजोन समन्वय समिति सदस्य मनीष जी श्रीवास्तव उपस्थित रहे। इनके अलावा तहसील समन्वय समितियों के समन्वयक,सह समन्वयक एवं जिला समन्वय समिति सदस्यों के अलावा अन्य वरिष्ठ परिजन भी उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन श्याम सुंदर जी माथुर भाई साहब ने किया।
2,529 Less than a minute