76वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सामाजिक वानिकी में वन विभाग की झांकी को मानव सेवा प्रकृति प्रेमी ग्रुप सवाई माधोपुर के पर्यावरण प्रेमीयो के द्वारा थीम “वन बचाओ ओक्सीजन पाओ हम सबने यह ठाना है हरियालो राजस्थान बनाना है” पर सजाया गया जिसका प्रदर्शन आज पुलिस लाईन में पेड ना काटो का डेमो दिखाने पर प्रथम स्थान मिला।
इस अवसर पर माननीय उपवन संरक्षक सर के साथ आज के मुख्य अतिथि केबिनेट कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा जी, जिला कलेक्टर महोदया, पुलिस अधीक्षक महोदया की और से ट्रोफी देकर सम्मानित किया गया।
Dcf Sawai Madhopur मानव सेवा प्रकृति प्रेमी ग्रुप सवाई माधोपुर Ranthambhore National Park Rajasthan Forest Department