
जोबनेर इलाके नरेना थाने की टीम ने में सोमवार को देर रात बड़ी कार्रवाई,करते हुए खून के अवैध कारोबार को लेकर की कार्रवाई
नाकाबंदी में एक क्रेटा गाड़ी से 250 यूनिट से ज्यादा अवैध रूप ब्लड बरामद,
अवैध रूप से दूसरे शहरों और राज्यों में सप्लाई किया था ये ब्लड, मकराना थाने के सामने स्थित ब्लड बैंक संचालक कर रहा था ये करतूत, पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान रुकवाया गाड़ी को, तीन लोग थे क्रेटा गाड़ी में सवार, पुलिस के सवालों का दिया इन्होंने गोलमोल जवाब, तीनों को पुलिस ने लिया हिरासत में, मकराना की एक निजी ब्लड बैंक से चल रहा था खून बेचने करने का कारोबार,
तीन खून माफिया चढ़े जोबनेर पुलिस के हत्थे, महंगे दामों पर जयपुर में खून बेचने की फिराक में थे माफिया, सवाई माधोपुर से खरीददार आया हुआ था जयपुर, पकड़े गए आरोपी मकराना में मकराना ब्लड सेंटर करते है काम, 25 जनवरी को मकराना में रक्तदान शिविर लगाकर खून किया था एकत्र, औषधि नियंत्रक विभाग अब धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला करवाएगा दर्ज, आरोपियों से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना, आरोपी मोहम्मद जाबिर, आमीन कार चालक श्रवण सिंह से पूछताछ जारी राजस्थान मै खुन तस्करी का यह पहला मामला था जिसमें पुलिस को धाराऐ जोड़ने के लिए उच्च अधिकारियों और दुसरे राज्यो कि पुलिस कि मदद लेनी पडी।
मंगलवार को जोबनेर पुलिस ने मकराना पहुंचकर ब्लड तस्करी के मामले में पुलिस ने ब्लड बैंक ट्रस्ट के अध्यक्ष महावीर प्रसाद जोशी को हिरासत में लिया है।