उत्तर प्रदेशबहराइच

बहराइच:रोजगार मेले के आयोजन से मिल रहा युवाओं को रोजगार…

बहराइच:रोजगार मेले के आयोजन से मिल रहा युवाओं को रोजगार...

बहराइच – पं. दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत हर रोज कई जगहों पर मेले का आयोजन हो रहा जिसमे विद्यार्थी को रोजगार मिल रहा है आज मेले का आयोजन कटघराकला हुजूरपुर में हुआ जिसमे 11 कंपनिया ने प्रतिभाग किया अभ्यर्थियों की पंजीकृत संख्या 203 रही जिसमे 151 विद्यार्थी चयनित हुए जिन्हे जिला सेवायोजन अधिकारी श्रीमती प्रीति पांडे और कायदेशक राजकीय आईटीआई श्री रामतेज द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया इस अवसर पर मेला प्रभारी राहुल वाजपेई,अभय शर्मा,पियूष तिवारी, एमबी उत्तम,प्रवीण कुमार,सौरभ शुक्ला,ख्वाजा अमीर अहमद,शारदा नंदन गौतम,रमेश,राजकुमार, मोहम्मद अजमल,रविशंकर पाठक,भानुप्रताप,उपेंद्र कुमार,निरंजन लाल, अबुबकर, जिया रिजवी और नदीम अहमद आईटीआई कर्मचारी उपस्थित थे रिपोर्ट- ज़िया उस समद बहराइच

Back to top button
error: Content is protected !!