
इटवा तहसील प्रशासन ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाया। तहसीलदार देवेंद्र मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने ग्राम मूसा में करीब 60 बीघा सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराया।
यह भूमि नवीन परती, बंजर और पशुचर की श्रेणी में आती है, जिस पर स्थानीय लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था। कुल भूमि में से लगभग 22 बीघा खाली थी, जबकि शेष में फसल
की बोआई की गई थी। प्रशासन ने खाली भूमि पर सरकारी चिह्न लगा दिए हैं और फसल वाली जमीन को भी चिह्नित कर लिया है।
तहसीलदार त्रिपाठी ने बताया कि यह कब्जा चकबंदी के बाद से अस्थाई रूप से चला आ रहा था। अब इस भूमि को ट्रैक्टर से समतल कराया जाएगा। पशुचर की भूमि पर पशुओं के लिए चारे की बोआई की जाएगी, जबकि शेष जमीन पर सरकारी विकास परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।
इस कार्रवाई में राजस्व निरीक्षक रमेश कुमार चौधरी, लेखपाल सचिदानन्द मिश्रा, अजय चौरसिया, गिरीश चन्द्र, विवेक यादव, पन्ना लाल यादव और सूर्य प्रकाश त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।