
बैंकाक में रह रही चिकित्सक की जमीन पर अवैध कब्जा
अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
फतेहाबाद: तहसील सदर के गांव बमरौली कटारा में साढ़े छह वर्ष पूर्व जमीन खरीदने के बाद ही खेत पर खेत बेचने वाले ने दबंगई से कब्जा कर लिया गया। अधिकारियों से गुहार लगाते लगाते परेशान हो चुके हैं।
सरिता शर्मा पत्नी आशू शर्मा निवासी कबीर नगर
गाजियाबाद ने अपने पीहर बमरौली कटारा में गाटा संख्या 23 का खाता संख्या 543 रकवा 0.1704 हैक्टेयर (साढ़े 17विशे )खेत बमरौली कटारा के थोक अटूला के क्षेत्रपाल राजपूत से 32 लाख रुपए में साढ़े छह वर्ष पूर्व खरीदा था। इसके बाद सरिता शर्मा थाइलैंड बैंकाक में चली गई। इसके बाद क्षेत्रपाल राजपूत ने सरिता शर्मा की जमीन पर दबंगई से अवैध कब्जा कर लिया गया। चूंकि उपरोक्त जमीन आबादी में होने के कारण कम स्टाम्प शुल्क लगाने पर नोटिस 6.75लाख रुपए अदायगी का तहसील सदर से मिला।जिसका भुगतान सरिता शर्मा ने जमा कराया गया है। सरिता शर्मा का भाई मनीष कटारा इस समस्या को लेकर अधिकारियों के निरंतर अवैध कब्जा हटाने के लिए फरियाद लगा रहे हैं। परंतु उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है। मनीष कटारा ने बताया कि अधिकारी आदेश कर देते हैं परन्तु लेखपाल खेत तक जाने की जरूरत नहीं समझी गई है। उन्होंने बताया कि क्षेत्रपाल राजपूत ने अलग-अलग खातों में तीन लोगों को बेची गई। जिसमें सरिता शर्मा, मनोज वर्मा निवासी बमरौली कटारा और रमन एक्सपोर्ट के मालिक संतोष महेश्वरी को बेची गई थी। लेकिन तीनों लोगों की जमीन पर उसने अवैध कब्जा कर लिया गया है। डाक्टर सरिता शर्मा ने बताया कि भारत में आने पर वे इस समस्या को लेकर लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेगी।