A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेमध्यप्रदेशसिंगरौली
Trending

Sngrauli News: 150 शीशी कोडिन युक्त नशीली कफ सिरफ के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Singrauli News: सिंगरौली जिले के गढ़वा थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 150 शीशी कोडिन युक्त नशीली कफ सिरफ बरामद की हैं। इसके साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी अवैध रूप से नशीली दवाओं का कारोबार करने की कोशिश कर रहे थे।

घटना 31 जनवरी 2025 की है, जब पुलिस को एक मुखबिर से जानकारी मिली कि दो व्यक्ति एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर अवैध मादक द्रव्य लेकर चितरंगी जा रहे हैं। मुखबिर ने बताया कि ये लोग भरहरी (उत्तर प्रदेश) से जंगल के रास्ते होते हुए दहाना तिराहा के पास अवैध कफ सिरफ बेचने जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर गढ़वा थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पटेल ने पुलिस टीम को घेराबंदी करने का आदेश दिया।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों के पास से 150 शीशी कोडिन युक्त कफ सिरफ बरामद हुआ, जिसकी बाजार में कीमत करीब 27,000 रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा, एक बिना नंबर की पुरानी पैशन मोटरसाइकिल भी जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 60,000 रुपये है।

गढ़वा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21, 22 के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया। बाद में उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

आरोपी कौन हैं?

राधारमन उर्फ बाबा हलवाई (29 वर्ष) पिता का नाम सुरेश हलवाई, निवासी चितरंगी, थाना चितरंगी, जिला सिंगरौली।

जयशिया यादव (34 वर्ष) पिता का नाम रामशिरोमणि यादव, निवासी चितरंगी, थाना चितरंगी, जिला सिंगरौली।

पुलिस टीम का योगदान

इस कार्रवाई में गढ़वा पुलिस की टीम का अहम योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री के निर्देशन में और अति. पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा तथा श्री आशीष जैन, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चितरंगी के मार्गदर्शन में यह ऑपरेशन सफल हुआ। थाना गढ़वा प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की।

पुलिस टीम में शामिल प्रमुख अधिकारी और कर्मचारी थेः

निरीक्षक अनिल कुमार पटेल

उपनिरीक्षक सुरेश वर्मा

सहायक उप निरक्षक रामचरण सतनामी

शिवाकांत बागरी

प्रधान आरक्षक गरूण प्रसाद साकेत

आरक्षक अजीत उपाध्याय

आरक्षक रमेश यादव

आरक्षक महफूज खान

आरक्षक विजय यादव

आरक्षक महेश जाधव

इनकी मुस्तैदी और मेहनत से ही इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जा सका।

अधिकारियों का बयान

पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री ने इस कार्रवाई के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि गढ़वा पुलिस नशे के खिलाफ अपनी कार्रवाई लगातार जारी रखेगी। उन्होंने कहा, “हमारा मुख्य उद्देश्य इस इलाके को नशे से मुक्त करना है। हम सभी कानूनन उपायों का उपयोग करेंगे ताकि इस प्रकार के अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सके।”

उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस की तरफ से ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और इस तरह के अपराधों को जड़ से खत्म किया जाएगा।

                    संपादक जिला सिंगरौली : लवकुश दुबे                                    वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज चैनल 

 

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!