पति समेत पांच आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट
भगतपुर। थाना छजलैट क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिलाने अपने पति समेत पांच ससुराल वालों के विरुद्ध विभिन्नआरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। छजलैट थाना क्षेत्र केएक गांव की रहने वाली महिला के अनुसार उसका विवाहवर्ष 2021 में भगतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवकके साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही उसकेससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर उसे परेशान करते हैं।एवं उसका क्रेडिट कार्ड भी उसके पति के पास रहता है। वहउसका पति उसके खाते से पैसे निकाल लेता। आरोप है किउसका पति उसे दूसरी शादी करने की धमकी भी देता है। इससबंध में महिला ने क्षेत्राधिकारी ठाकुरद्वारा के यहां प्रार्थना पत्रदिया जिसके बाद भगतपुर पुलिस ने महिला के पति समेतपांच ससुराल वालों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।