खाजुवाला की चरमराई हुई है ट्रेफिक व्यवस्था लोग बड़े वाहनों को जैसे ट्रेक्टर ट्राली गाड़ी मुख्य बाजार में खड़े कर रोड़ को कर लगा रहे है जाम बिगाङ रहे है ट्रेफिक व्यवस्था जगह जगह सड़को पर लगे रहते है जाम कुछ दिन ही पुर्व नगरपालिका व पुलिस प्रशासन ने मिलकर बनाई एक टीम बनाई थी ताकि जो बाजार में अवैध तरिके से वाहन खड़ा करेगा उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी मगर आज तक कंही भी ऐसी कार्रवाई नही दिख रही है खाजुवाला सीओ पुलिस प्रशासन नगरपालिका सब चुप्पी साधे बैठे है वंही लोगो को हो रही है इस अव्यवस्था से भारी परेशानी लोग ट्रेक्टर ट्राली बड़े वाहन बीच सड़क खड़े कर रहते है घंटो गायब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के आगे दिनभर लगा रहता है दुपहिया वाहनों का जमावड़ा मगर प्रशासन ने आंखो पर पट्टी बांध रखी है इसी तरह सब्जी मंडी सोसायटी रोड़ अस्पताल के आस पास लोग वाहनो को सड़क पर खड़े कर बिगाड़ रहे है ट्रेफिक व्यवस्था
2,509 Less than a minute