
कुशीनगर , पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में आज दिनांक 08.02.2025 को जनपद के समस्त थानों पर “थाना समाधान दिवस” का आयोजन किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह द्वारा थाना रविन्द्रनगर धूस पर जनता की विभिन्न फरियादों को सुना गया। उन्होंने फरियादियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। उन्होंने पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि वे थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। जिन शिकायतों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है, उन्हें सम्बन्धित अधिकारी को भेजा जाए। इस दौरान नायब तहसीलदार, थानाध्यक्ष सहित अन्य राजस्व/पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे। थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनपद के शेष सभी थानों में भी सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी द्वारा जनता की फरियादों को सुना गया। राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों को गम्भीरता से लेकर निष्पक्ष निस्तारण किया गया। थाना समाधान दिवस हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को आयोजित किया जाता है। इस दिवस में जनता अपनी विभिन्न प्रकार की शिकायतों को दर्ज करा सकती है।