
*खारड़ा मण्डल का पथ संचलन कार्यक्रम सम्पन्न*
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रोहट खंड के खारड़ा मण्डल कार्यवाह अमरभारती ने बताया की रोहट खण्ड कार्यवाह रामनिवास सुखाड़िया के नेतृत्व में खारड़ा मंडल का पथ संचलन कार्यक्रम संपन्न किया एवं खारड़ा शाखा में ध्वज प्रदान किया गया। कार्यक्रम में खारड़ा मण्डल के खारड़ा, बांडाई, चोटिला, गाजनगढ़, सवाईपुरा, बल्दों की ढाणी, केरला स्टेशन, धर्मधारी गाँव के स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पाली विभाग बौद्धिक शिक्षण प्रमुख मुकेश कुमार ने संघ संस्थापक डॉ केशवराव बलिराम हेडगेवार जी के जीवन का परिचय करवाते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख उद्देश्य सामाजिक समरसता के लिए प्रत्येक ग्राम में एक जल स्त्रोत, एक मंदिर, एक श्मशान हो का आग्रह किया। कार्यक्रम के बाद स्वयंसेवको द्वारा खारड़ा गांव के मुख्य मार्गो से घोष वादन के साथ कदम से कदम मिलाते हुए पथ संचलन निकाला गया।
पथ संचलन का जगह जगह ग्राम वासियो और माताओं बहिनों ने रंगोलीया बनाकर,पुष्प वर्षा और भारत माता के जयकारे लगाकर स्वागत किया।












