![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Blue-Red-Modern-Breaking-News-YouTube-Intro.gif३३.gif)
नागपुर-: महाराष्ट्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा आज मंगलवार 11फरवरी 2025 से प्रारंभ हो गई है। नागपुर शिक्षा विभाग ने परीक्षा के लिए 504 केंद्र बनाए है। परीक्षा को निर्विघ्न संपन्न कराने के पुलिस की तैनाती की गई है। परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए उड़नदस्ते की टीम भी तैयार की गई है। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं परीक्षा आज से शुरू हो गई है जो कि आगामी 18 मार्च तक चलेगी।