![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Blue-Red-Modern-Breaking-News-YouTube-Intro.gif३३.gif)
नागपुर-: माघी पूर्णिमा के अवसर पर प्रयागराज मे महाकुंभ मेले के अवसर भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सभी अधिकारियों को इस विषय को लेकर सख्त चेतवानी दी है कि शहर मे किसी भी परिस्थिति मे जाम की स्थिति नही होनी चाहिए। माघी पूर्णिमा के अवसर पर प्रयागराज आने वाले श्रदधालुओं को अपने वाहन शहर के बाहर ही पार्किंग पर लगाने होंगे। ट्रेन से आनै वाले श्रदधालुओं को प्रयागराज रेलवे पर उतरकर पैदल महाकुंभ क्षेत्र जाना होगा। शहर से महाकुंभ क्षेत्र लगभग 08-10 किमी• दूर चलना होगा। प्रयागराज महाकुंभ मेले मे स्थिति पर शासन प्रशासन पूरी नजर रखे हुए है।