![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/02/aaWX.jpg)
चलती ट्रक में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान, पिथौरा थाना क्षेत्र का मामला
संवाददाता/ तिलक राम पटेल
पिथौरा – वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ चैनल
महासमुंद। राष्ट्रीय राजमार्ग 53 कसीबहरा के पासचलती ट्रक में आग लग गई. ट्रक चालक एवं परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना मिलते ही टोल प्लाजा की फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने लगी। जानकारी के मुताबिक, ट्रक सरायपाली से रायपुर जा रहा था. इस दौरान कसीबहरा के पास अचानक गाड़ी में आग लग गई. वहीं सार्ट शर्किट की वजह से घटना होना बताया जा रहा है। इस घटना में ट्रक चालक आग से झुलस गया है. उन्हें पिथौरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।