[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरराजस्थान

ग्रीष्मकाल से पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करें जलदाय विभाग – सीकर सांसद अमराराम

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक संपन्न

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

वंदे भारत लाईव टी वी संवादाता सीकर -श्रवण कुमार फगेडिया
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की मासिक समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छता अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने की, जिसमें मिशन के अन्य संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें। बैठक के दौरान जल जीवन मिशन के तहत अब तक किए गए कार्यों का विस्तृत विश्लेषण किया गया और आगामी योजनाओं पर चर्चा की गई।

बैठक में सीकर सांसद अमराराम ने ग्रीष्मकाल से पूर्व सभी लम्बित कार्य पूर्ण करने एवं पूर्व तैयारियों के लिए भी निर्देशित किया। इसके साथ ही संबंधित विभागों को आवश्यक कदम उठाने तथा कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने जल जीवन मिशन के लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करने एवं सभी ग्रामों में स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को सजग व सतर्क रहने के निर्देश दिए। साथ ही, अभियान की निगरानी एवं आमजन की भागीदारी को बढ़ावा देने पर भी विशेष जोर देने की बात कहीं।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल यादव ने स्वच्छ भारत अभियान के बारे में प्रगति से अवगत करवाया जिसमें उन्होंने पिंक टॉयलेट, प्लास्टिक वेस्ट मेनेजमैनट, सोख्ता गड्डा निर्माण आदि के बारे में जानकारी दी। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता रमेश कुमार राठी, अधीशाषी अभियन्ता राजकुमार चाहिल, अधीशाषी अभियन्ता एवीएनएल हेमराज, अधीशाषी अभियन्ता जिला परिषद बीरबल सिंह, दीपेन्द्र सिंह, संजय खींचड़ सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!