
उधवा/साहिबगंज : उधवा प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी उधवा दियारा पंचायत अंतर्गत बालुगांव मदरसा के पास बुधवार को झामुमो उधवा प्रखंड अध्यक्ष अयुब अली उर्फ बबुआ व प्रखंड सचिव विश्वजीत मंडल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर नया ट्रांसफार्मर का शुभारंभ किया गया।जानकारी के अनुसार बालुगांव मदरसा के पास बीते कई महीनों से ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्थानीय विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा को दिया।विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए तुरंत बिजली विभाग को उक्त जगह पर नया ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश दिया। विधायक के निर्देश पर बिजली विभाग के तरफ से नया ट्रांसफार्मर लगाया।इधर ट्रांसफार्मर लगने से ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार जताया है। मौके पर पश्चिमी उधवा दियारा के मुखिया जियाउल हक,मो.एखलाकुर,मो. मनीरूल इस्लाम,रुहुल अमीन, जियाउल शेख,पंचायत सचिव मेकाइल हुसैन सहित अन्य मौजूद थे।