गंगरार, राजस्थान सरकार द्वारा पेश किये गये बजट में क्षेत्राीय विधायक डाॅ. सुरेश धाकड़ की अनुशषा पर गंगरार को विभिन्न सौगाते मिलने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष हैं। कार्यकर्ताओं ने बजट में गंगरार क्षेत्रा के लिये 13 करोड़ की लागत से बाईपास निर्माण कराने, सोनियाना रिको एरिया में सिरेमिक पार्क एवं फार्मा पार्क की घोषणा की गई। जिससे कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए विधायक डाॅ सुरेश धाकड़ का आभार व्यक्त करते हुए मिठाई बांटकर आतीशबाजी कर खुशी व्यक्त की। भाजपा मिडिया प्रभारी गोपाल शर्मा ने बताया कि गंगरार में बाईपास की स्वीकृति मिलने से गंगरार उपखण्ड मुख्यालय पर ट्राफीक की समस्या से निजात मिल सकेगी। वही रिको एरिया मे सिरेमिक पार्क एवं फार्मा पार्क की घोषणा से रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।

2,508 Less than a minute