A2Z सभी खबर सभी जिले कीखरगोन

खरगोन में 24 फरवरी 2025 को विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 

24 फरवरी 2025 को विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 

सेगांव(रिपोर्ट प्रवीण यादव):- दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित युवक/युवतियों को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से म.प्र. डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत खरगोन एवं रोजगार कार्यालय के सहयोग से खरगोन, सेगांव, भगवानपुरा विकास खंड के रोजगार मेले का सम्मिलित आयोजन नर्मदा भवन डायवर्सन रोड खरगोन में किया जा रहा है। जिसमे निजी क्षेत्र की कंपनीयो द्वारा रोजगार मेले में प्रतिभाग किया जाएगा जिसमें विभिन्न प्रकार के पदों हेतु मौके पर योग्यतानुसार युवक-युवतियों को रोजगार के सुनहरे अवसर दिये जायेगे

इस अवसर पर पी.जी. इलेक्ट्रोप्लास्ट लिमि. अहमदनगर, महा फोर्स मोटर्स, पीथमपुर प्रतिभा सिन्टेक्स लिमि, पीथमपुर, नवभारत फर्टिलाईजर्स खरगोन शिवशक्ति एग्रीटेक लिमि, खरगोन वेलसन फर्टिलाईजर्स लिमि, इंदौर शिवम सिक्योरिटी, खण्डवा सनराईज इम्पेक्स, खरगोन भारतीय जीवन बीमा निगम, खरगोन एस.बी.आई. लाईफ इंश्योरेंस खरगोन, महिमा फाईबर्स भीलगांव अडानी विलमार निमरानी मराल ओवर्सिस निमरानी मंजित ग्लोबल सत्राठी महिमा फाईबर्स भीलगांव बेयरईट ग्लोबल भीलगांव, कोरोमंडल निमरानी धूधी धार अदि लगभग 10-15 कंपनियों द्वारा प्रतिभाग करेंगी।

 इच्छुक युवक-युवतियों द्वारा उक्त दिनांक एवं स्थान पर शैक्षणिक योग्यता के मार्कशीट, फोटो पहचान पत्र (आधार कार्य/परिचय पत्र/ड्राइविंग लाइसेंस की छायाप्रति) एवं 04 पासपोर्ट फोटो के साथ रोजगार मेले में उपस्थित होकर रोजगार का अवसर प्राप्त करें।

 

Back to top button
error: Content is protected !!