A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशछत्तीसगढ़ताज़ा खबरदेशमध्यप्रदेशमहाराष्ट्रराजस्थान

मुख्यमंत्री मोहन यादव भांजीया ओर भांजे को परीक्षा से किया आज वंचित


आज से शुरू हुई 12 वि बोर्ड की परीक्षा,,, बच्चों में जहां एक और उत्साह और उमंग हे,,, वही नीमच जिले के मनासा सीएम् राईज विद्यालय में प्रदेश के मुख्य मंत्री डा. मोहन यादव की लाडली भांजिया और भांजे को आज परीक्षा में बैठने से किया वंचित,,, सी एम् राईज विद्यालय मनासा में परीक्षा केंद्र के प्रमुख केन्द्राअध्यक्ष बालकृष्ण बनोदा सर,,, ने इन बच्चों को नियमो का हवाला देकर परीक्षा से वंचित किया,,, जब बच्चों से पूछा की आपको सर ने परीक्षा में क्यों नहीं बैठने दिया तो,,, बच्चों ने बताया की हम लोग 15 मीन देरी से पहुंचे इसलिए सर ने मना कर दिया,,, बच्चों के प्रवेश पत्र में रिपोर्टिंग का समय 8:45 था और पेपर प्रारंभ होने का समय,,, 9 बजे से था,,, और बच्चे 9 बजे विद्यालय में पहुंच गये थे,,, फिर भी सर ने महज 15 मीन के चक्कर में बच्चों का साल ख़राब कर दिया,,, जब हमने बनोदा सर से निवेदन किया तो बनोदा सर ने नियमो की किताब लाकर दिखा दी,,, और कहा की में तो इसी के अनुसार चलता हु,,,

*ये हे तीनो बच्चों के नाम और उनकी विस्तृत जानकारी,*
1.ललित माली पिता – शिवलाल जी माली निवासी भाटखेड़ी,,, कक्षा – 12 कॉमर्स,,, पांव फेक्चर होने के कारण रिपोर्टिंग समय से 15 मीन देरी से पंहुचा, 9 बजे पंहुचा,,,
2.पायल पिता – रमेश सुरवात निवासी गांव – सारलिया
कक्षा – 12 वि बायो,,, 9 बजे परीक्षा केंद्र पहुंची
रिपोर्टिंग समय से 15 मीन. देरी हुई,,,
3.पूजा पिता – विनोद धनगर निवासी गांव – सोनड़ी तहसील रामपुरा कक्षा – 12 वि आर्ट्स,,, 9 बजे परीक्षा केंद्र पहुंची रिपोर्टिंग समय से 15 मीन. देरी हुई

Back to top button
error: Content is protected !!