
सभी राजस्व अधिकारी ई-केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्री का कार्य तेजी से पूर्ण करें -श्री चंद्रा
===============================
कलेक्टर ने गूगल मीट के जरिए राजस्व अधिकारियों की बैठक में की विभागीय समीक्षा
===============================
राजस्व अधिकारी हल्कावार माइक्रो प्लानिंग कर ई-केवाईसी और फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण करवाए
===============================
जिले के सभी राजस्व अधिकारी पटवारी हल्कावार माइक्रो प्लानिंग कर, पटवारी, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, समितियों के ऑपरेटर एवं युवा कृषकों को प्रतिदिन प्रति कर्मचारी के मान से खसरा ई-केवाईसी, फार्मर रजिस्ट्री, आरओआर लिंकिंग का दैनिक लक्ष्य निर्धारित कर कार्य पूर्ण करवाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सोमवार की शाम को गूगल मीट के जरिए जिले के सभी राजस्व अधिकारियों की बैठक में विभागीय समीक्षा करते हुए दिए।
बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, संयुक्त कलेक्टर डॉ.ममता खेड़े, एसडीएम नीमच, जावद, मनासा एवं सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए, कि जिन गांवों में नेटवर्क की प्रॉब्लम है, वहां नेटवर्क बूस्टर लगाकर, ओटीपी प्राप्त कर ई-केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्री का कार्य करवाया जाए।
कलेक्टर ने निर्देश दिए,कि शामिल खाते में जिनका भी नाम दर्ज है उन सभी का ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से करवाए। उन्होंने ग्राम स्तर पर अच्छी टीम बनाकर खसरा ई केवाईसी एवं फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य तेजी से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वेट लैंड की शेष ग्राउंड ट्रुथिंग एवं सीमांकन का कार्य भी 10 मार्च के पूर्व पूर्ण करवाने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए हैं।