A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशछत्तीसगढ़ताज़ा खबरदेशमध्यप्रदेशमहाराष्ट्रराजस्थान

सन्त सेवालाल जयंती श्री रुपसिंह महाराज कि पुण्यतिथि का आयोजन 28 फरवरी का दिल्ली मनाया जाऐगा

मनासा यशवंतसिह दायमा@ ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ एवं संत सेवालाल समिति दिल्ली प्रदेश द्वारा एक बार फिर महापुरुषों को याद किया जाएगा

संत सेवालाल महाराज जयंती एवं रूप सिंह महाराज पुण्यतिथि का आयोजन भव्य समारोह इंटरनेशनल अंबेडकर सेंटर जनपद नई दिल्ली में हो रहा है l कई राज्यों से बंजारा समाज पहुंचने की संभावना है कार्यक्रम में सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक झलक देखने को मिलेगी

इस मौके पर समाज को संगठित और राजनीतिक मार्ग निकालने वाले बंजारा लोकप्रिय पूर्व *सांसद (कर्नाटक) उमेश जाधव राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर पवार* मध्य प्रदेश के नेता सागर कछावा
सहित कई विधायक ,मंत्रीगण पहुंचने वाले हैं साथ ही *पत्थर बोल उठे* का ट्रेलर भी दिखाया जाएग l जिसमें बंजारा का इतिहास का समावेश है यह फिल्म बहुत जल्द आपके बीच होगी , इस शुभ मौके पर बंजारा रत्न अवॉर्ड से समाज सेवी आदि लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा साथ विशिष्ट मुख्य अतिथि के तौर पर *लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का आगमन* होगा l

दिल्ली बंजारा समाज में विशेष आग्रह करता हूं कि सभी मिलकर बंजारा ऐतिहासिक गौरव का हिस्सा बने तथा देश की राजनीतिक क्षेत्र में बंजारों की एकता, क्षमता और कार्यशाली को दर्शाए ताकि भविष्य में राजनीतिक सत्ता धारा में प्रवेश कर नए युग की शुरुआत कर सके और बंजारा राजनीतिक संस्कृति परंपरा और उसके उत्थान में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण साबित हो और पूरे देश में बंजारा समाज की जय जयकारा होगा दिल्ली में 28 फरवरी बंजारा समाज कि आवाज गुंजेगी

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!