A2Z सभी खबर सभी जिले की

सीएम योगी ने सड़क दुर्घटनाओं पर जताई चिंता ,बीते 2024 में इन 20 जिलों में हुई सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं

*सीएम योगी ने सड़क दुर्घटनाओं पर जताई चिंता*

 

*बीते 2024 में इन 20 जिलों में हुई सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं*

 

 

सड़क दुर्घटनाओं के वार्षिक आंकड़ों पर चर्चा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि साल 2024 में उत्तर प्रदेश में 46,052 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें कुल 34,600 लोग घायल हुए और 24 हजार से अधिक मौतें हुईं। उन्होंने कहा कि ये आंकड़े बेहद दुखद हैं और इनमें हर हाल में कमी लानी होगी। 

 

सीएम योगी ने कहा कि साल 2024 में प्रदेश के 75 जनपदों में हुई दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा 20 जनपदों-हरदोई, मथुरा, आगरा, लखनऊ, बुलंदशहर, कानपुर नगर, प्रयागराज, सीतापुर, उन्नाव, बाराबंकी, लखीमपुर-खीरी, बरेली, अलीगढ़, गौतमबुद्धनगर, शाहजहांपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, बदायूं, मेरठ और *बिजनौर* में जनहानि हुई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़क हादसों में हुए कुल मौतों में 42 प्रतिशत इन जनपदों में दर्ज की गईं। उन्होंने मौतों को नियंत्रित करने के लिए दुर्घटना के कारकों को खोजने एवं लोगों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने का निर्देश दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!