A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़पेन्ड्रारोड जिला GPM (गौरेला पेंड्रा मरवाही )

जीपीएम जिला पंचायत- समीरा पैकरा बनीं अध्यक्ष

छत्तीसगढ:-गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिला पंचायत में आज शनिवार 07 मार्च को अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ। परियोजना सभाकक्ष में प्रक्रिया आयोजित की गई। जिला पंचायत चुनाव में समीरा पैकरा ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। समीरा पैकरा ने भाजपा प्रत्याशी राजेश नंदिनी अर्मों को पराजित किया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिए अजित उपेंद्र बहादुर सिंह ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी शयाममणि राठौर को पराजित किया। जिला पंचायत के पीठासीन अधिकारी अमित बेक ने दोनों विजेताओं अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को विजयी होने का प्रमाण पत्र सौंपा। जीपीएम जिला पंचायत अध्यक्ष समीरा पैकरा का लंबा राजनीतिक अनुभव भी है। समीरा जी बिलासपुर जिला पंचायत की उपाध्यक्ष भी रह चुकी है। वर्ष 2013 में समीरा जी ने मरवाही विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ी थी। समीरा पैकरा जी अभी वर्तमान में लघु वनोपज समिति की अध्यक्ष भी हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!