A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेभीलवाड़ा

शाहपुरा मे महलों के अंदर बन रही टंकी के समर्थन में आए नगर वासी,उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सोपा

शाहपुरा। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा नगर में महलों के अंदर स्थित सुनसान पड़े रानी महल के कोने में इन दोनों चार लाख किलो लीटर की क्षमता की पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा है। इसके समर्थन में आज नगर वासियों ने उपखंड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया तथा टंकी वही बनाये जाने के समर्थन में उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा। जिसमें बताया गया कि नगर में टंकी को लेकर किसी तरह का कोई विरोध नहीं है सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार किया जा रहा है जो उचित नहीं है। नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी, वार्ड नंबर 2 के पार्षद प्रतिनिधि मदन सर्वा, वार्ड नंबर 7 के पार्षद स्वराज सिंह शेखावत वार्ड नंबर 27 के पार्षद डॉ मोहम्मद इसाक खान की अगुवाई में लोगों ने उपखंड कार्यालय के बाहर नारेबाजी की तथा टंकी वही बनाए जाने की मांग की। नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी ने बताया कि वर्षों से वीरान पड़े हुए रानी महल के एक कोने में टंकी का निर्माण किया जा रहा है क्योंकि परकोटे के अंदर करीब 40% आबादी निवास करती है जिनकी दैनिक जल की आवश्यकता को पूर्ति करने के लिए यह टंकी बनाई जा रही है क्योंकि महलों के बाहर बनी हुई टंकी क्षतिग्रस्त हो चुकी है और यह स्थान शाहपुरा में ऊंचाई पर है जिसकी वजह से टेल तक पानी पहुंचाना संभव हो पाएगा। पार्षद डॉक्टर इसाक खान ने बताया कि शहर में टंकी को लेकर बरामद प्रचार किया जा रहा है जो कि गलत है प्रत्येक व्यक्ति की जनभावना यह है की टंकी यही बने जिससे लोगों को पानी की समस्या से हमेशा के लिए निजात मिल सके। पार्षद स्वराज सिंह ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा सभी मानकों को तय करके ही उनके वार्ड में इस टंकी का निर्माण हो रहा है लोगों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए यहीं पर टंकी बने ऐसी जनभावना है। इस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी वरिष्ठ अधिवक्ता तथा बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राम प्रसाद चौधरी, वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल शर्मा, एडवोकेट नमन ओझा पूर्व पालिका उपाध्यक्ष मधु देवी पांडिक, हिंदू जागरण मंच की कार्यकर्ता सुमित्रा माली मुकेश शुक्ला, मिंकु पांडिक, कैलाश वर्मा सोहनलाल सोनी मानसिंह चौहान, आजाद सिंह सांखला, लोकेश भारद्वाज, रामेश्वर बोहरा, पवन सुखवाल, नरेश व्यास, अधिवक्ता शरीफ मोहम्मद, धनराज जीनगर, छोटू खा, ललित गुर्जर, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष पंकज सुगन्धि सहित कई जने मौजूद थे

 

Back to top button
error: Content is protected !!