A2Z सभी खबर सभी जिले की

राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम बलरामपुर निवासी रामलाल सोनकर उम्र लगभग 65 वर्ष की सड़क हादसे में दर्दनाक मृत्यु

 

आलापुर (अंबेडकर नगर) थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम बलरामपुर निवासी रामलाल सोनकर उम्र लगभग 65 वर्ष की सड़क हादसे में दर्दनाक मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक आज सुबह अपने बेटे अशोक सोनकर के साथ घर से फरीदपुर गांव जा रहे थें। सिंघलपट्टी से पदुमपुर संपर्क मार्ग पर फरीदपुर गांव के पास पहुंचे ही थे कि अचानक अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। मौके पर रामलाल सोनकर गंभीर रूप से घायल हो गयें जबकि पुत्र अशोक को हल्की चोट आई। ग्रामीणों की मदद से घायलावस्था में उन्हें महराजगंज निजी चिकित्सालय में ले जाया गया जहां पर चिक्तिसकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया परिवारीजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के पुत्र अशोक ने थाने पर अज्ञात के विरूद्ध तहरीर दी मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक शैलेंद्र चौधरी, कांस्टेबल विवेकानन्द यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा।मृतक सिंघलपट्टी बाजार में सब्जी विक्रेता थे सब्जी बेचकर वह अपने परिवार का जीविकोपार्जन करते थें। दर्दनाक हादसे की सूचना पर मौके पर भारत की क्रान्तिकारी मज़दूर पार्टी के मित्रसेन,विन्द्रेश, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज जयसवाल,बच्चूलाल सोनकर , हरिश्चंद्र, सपा नेत्री सुनीता सोनकर आदि ने घर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।

Back to top button
error: Content is protected !!