
सहारनपुर: बीड़ी के लिए हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
सहारनपुर। थाना जनकपुरी पुलिस ने भांग के ठेके के सेल्समैन सुमित हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी साकिब को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने मामूली विवाद में सुमित पर छुरी से वार कर उसकी हत्या कर दी थी।
कैसे हुई वारदात?
सुमित, जो टीपीनगर स्थित भांग के ठेके पर सेल्समैन था, अपने दो साथियों के साथ ठेका बंद कर घर लौट रहा था। रास्ते में साकिब से बीड़ी मांगी, लेकिन जब उसने देने से इनकार कर दिया, तो दोनों के बीच विवाद हो गया। इस पर साकिब ने गुस्से में छुरी से ताबड़तोड़ वार कर सुमित की हत्या कर दी और फरार हो गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने टीपीनगर से चकहरेटी की ओर जाने वाले रास्ते पर पुलिया के पास से साकिब को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त छुरा भी बरामद कर लिया गया।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
हत्या के इस मामले को सुलझाने में जनकपुरी थाना प्रभारी सतेन्द्र नागर, उपनिरीक्षक विवेक वैधवान, एसआई रणपाल सिंह, हेड कांस्टेबल संजीव कुमार, कांस्टेबल रोहित सैन और अन्य पुलिसकर्मियों ने अहम भूमिका निभाई।
एसपी सिटी ने किया खुलासा
एसपी सिटी व्योम बिंदल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि यह पूरी वारदात सिर्फ बीड़ी मांगने और ना देने के विवाद में हुई थी। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर न्यायिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
➡ #SaharanpurPolice
➡ #UPPolice
(रिपोर्ट: एलिक सिंह, संपादक, वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज)
📞 संपर्क: 8217554083
📌 जिला प्रभारी (BJAC), भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद्