उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

10 फरवरी से बढ़नी क्षेत्र में लगेगा गुरु गोरक्षनाथ स्वास्थ्य मेला

बढ़नी (सिद्धार्थनगर)। संघ के अनुसांगिक संगठन नेशनल
मेडिकल आर्गेनाइजेशन सेवा अवध प्रांत की तरफ से 10 फरवरी
को बढ़नी क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे
तक गुरु गोरक्षनाथ स्वास्थ्य मेला लगाया जाएगा।

सीमा जागरण मंच के जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश ने बताया कि गुरु

गोरक्षनाथ स्वास्थ्य मेला भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में लग रहा है।

गोरखपुर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर सहित अन्य

सभी सीमा क्षेत्रों में चलेगा। स्वास्थ्य शिविर में 52 से अधिक

मेडिकल कॉलेजों के विशेषज्ञ डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ रहेंगे

जो विभिन्न मरीजों की जांच करेंगे। कोई मरीज गंभीर पाया जाता

है तो उन्हें उच्च संस्थानों में इलाज के लिए भेजा जाएगा। बढ़नी

क्षेत्र के कोटिया गांव के काली मंदिर, अहिरौला गांव के प्राथमिक

विद्यालय, पकड़हिवा प्राथमिक विद्यालय, मड़नी प्राथमिक

विद्यालय,परसोहिया तिराहा आदि स्थानों पर नि:शुल्क स्वास्थ्य

शिविर का आयोजन होगा।

Back to top button
error: Content is protected !!