
पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा गूगल मीट के माध्यम से जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के धर्म गुरूओं/संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक कर जुमें की नमाज़ व मौनी अमावस्या पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया । महोदय के आदेशानुसार आज दिनांक 08.02.2023 को जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के धर्म गुरूओं/संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक कर शासन द्वारा जारी गाइडलाइनों व निर्गत आदेशों से अवगत कराया गया तथा जुम्मे की नमाज व मौनी आमवस्या पर्व को सकुशल सम्पन्न करवाएं जाने हेतु अपील की गयी। सभी धर्म गुरूओं/संभ्रान्त व्यक्तियों द्वारा कानून व्यवस्था में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।
अहमद रजा खान जिला संवाददाता गोंडा वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़