
चित्रकूट 8 फरवरी 2024
जिलाधिकारी ने अपने चैम्बर में आयोजित संतुष्टि समाधान दिवस में आए फरियादियों की समस्याएं सुनी
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने अपने चैम्बर में आयोजित संतुष्टि समाधान दिवस में आए
फरियादियों की समस्या, जिलाधिकारी ने एक-एक फरियादियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को दूरभाष पर समयबद्ध व गुणवत्ता निस्तारण के निर्देश दिये
। भूमि सम्बन्धित समस्याओं को उन्होंने संबंधित उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि तहसीलदार, नायब तहसीलदार व पुलिस प्रशासन मौके पर जाकर पैमाइश कराकर निस्तारण कराएं ।
कहा कि जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण तत्काल ससमय व संतुष्ट पूर्ण होनी चाहिए । संतुष्टि समाधान दिवस में अपर उप जिलाधिकारी पंकज वर्मा, मो0 जसीम अहमद उपस्थित रहे।